Uttarakhand IMD Rain Alert: उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट
Representative Image | Photo: PTI

Uttarakhand IMD Rain Alert: उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़े: Uttarakhand: सख्त नकल विरोधी कानून लाएगी धामी सरकार, युवाओं के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं, 18 जुलाई को प्रदेशभर में ऑरेंज अलर्ट है जबकि 19 जुलाई के लिए सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 और 17 जुलाई को जिले में भी भारी बारिश और गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है इस चेतावनी को देखते हुए जिले में विशेष सावधानियां बरतने के लिए आपदा प्रबंधन की आईआरएस प्रणाली के नामित अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं