Mumbai Rains: भारी बारिश से फिर पानी-पानी हुई मुंबई, फ्लाइट्स पर असर; रेल सेवा भी हुई बाधित
Representational Image | PTI

Mumbai Rains: मुंबई में बारिश का दौर जारी है. सुबह से ही मुंबई में तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या हुई है. शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं और यातायात प्रवाह बाधित हुआ है. भारी बारिश के कारण सायन जैसे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. पश्चिमी उपनगरों में अंधेरी और जोगेश्वरी रेलवे स्टेशनों के बीच अंधेरी सबवे में भी पानी भर गया है.

मुंबई में बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है. भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. रेल और फ्लाइट सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. Read Also- Weather Forecast: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी.

मुंबई में जलभराव

मुंबई में आफत की बारिश

हवाई सेवाएं प्रभावित

मुंबई में भारी बारिश के चलते धुंध छा गई है. इसकी वजह से मुंबई में हवाई सेवाएं भी बाधित हुई हैं. इंडिगो ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'मुंबई में भारी बारिश और भारी एयर ट्रैफिक की वजह से हवाई सेवा प्रभावित हुई है. फ्लाइट स्टेटस को लगातार चेक करते रहें.'

एयर इंडिया ने भी यात्रियों से अपील की है कि वह समय से पहले एयरपोर्ट के लिए निकल जाएं क्योंकि कई जगह जलभराव की समस्या के चलते और ट्रैफिक जाम से उन्हें परेशानी हो सकती है. किसी भी असुविधा से बचने के लिए फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें.

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 12 जुलाई को मुंबई में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभान ने आज और कल यानी दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में मुंबईवासियों के लिए 48 घंटे भारी हो सकते हैं. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मानसून की स्थिति बहुत सक्रिय है और इसलिए अगले पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.