
कल का मौसम, 19 मई 2025: देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और आने वाले हफ्ते में कई राज्यों में भारी बारिश से लेकर लू और धूल भरी आंधी तक का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 19 से 24 मई 2025 तक देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और हीटवेव की स्थिति बन सकती है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत पूरे दक्षिण भारत में अगले 7 दिन तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.
खासकर 20 मई को कर्नाटक के तटीय इलाकों में बेहद भारी बारिश की चेतावनी है. तमिलनाडु के पहाड़ी इलाकों में भी 20 मई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढें: VIDEO: दिल्ली में अचानक बदला मौसम का मिजाज! धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
19 मई 2025, मौसम का पूर्वानुमान
बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्य बिंदु
मुख्य बिंदु
पश्चिमी तट (कर्नाटक, कोंकण- गोवा और केरल) और समीपवर्ती प्रायद्वीपीय भारत में 18-24 मई, के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 5-6 दिनों के दौरान गरज और… pic.twitter.com/O9pZiYvcIj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 18, 2025
पूर्वोत्तर भारत भी भीगता हुआ रहेगा
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड जैसे राज्यों में भी 19 से 24 मई तक लगातार बारिश जारी रहेगी. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और भारी बारिश का अनुमान है. असम और मेघालय में 19 और 20 मई तक बहुत भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिम भारत में बारिश और तेज हवाओं की दस्तक
महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में भी मौसम बिगड़ सकता है. कोकण और गोवा में 19 से 24 मई तक बारिश हो सकती है, वहीं 20 से 23 मई के बीच तूफानी हवाएं 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. दक्षिण महाराष्ट्र में 21 और 22 मई को भारी बारिश का खतरा है.
उत्तर भारत में मिले-जुले हालात
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 और 20 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी है. उत्तराखंड में 23 और 24 मई को भारी बारिश हो सकती है.
हीटवेव का खतरा
राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. खासकर पश्चिमी राजस्थान में 19 से 22 मई के बीच तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. साथ ही, ओडिशा में गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति बनी रह सकती है.
सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम के अपडेट पर नजर रखें, खासकर उन इलाकों में रहने वाले जहां तेज बारिश, तूफान या लू का खतरा है. किसान भाई खेतों में बिजली गिरने से बचाव के लिए सावधानी बरतें और बारिश के अनुसार अपनी गतिविधियों को प्लान करें.