VIDEO: दिल्ली में अचानक बदला मौसम का मिजाज! धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
Photo- ANI

Delhi Weather Update: दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दोपहर को अचानक तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और फिर हल्की बारिश ने लोगों को चौंका दिया. इससे पहले शुक्रवार और गुरुवार को भी इसी तरह की धूल भरी आंधी और तेज हवाएं देखी गई थीं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे जानकारी दी कि अगले दो घंटे में दिल्ली और एनसीआर के सभी इलाकों में धूल भरी आंधी, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. और हुआ भी कुछ ऐसा ही.

इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई. इससे एक ओर जहां मौसम थोड़ा राहत देने वाला बना, वहीं दूसरी ओर धूल और कम विजिबिलिटी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.

ये भी पढें: BREAKING: AAP को दिल्ली में बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, बनाई नई ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ (Watch Video)

दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश

कहां-कहां हुई बारिश?

दिल्ली के कई इलाकों जैसे मिंटो रोड, सफदर रोड, फिरोज शाह सर्किल, वसंत कुंज, नरेला, बवाना, बुराड़ी, रोहिणी, कर्वाल नगर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, लोधी रोड, आईटीओ, सफदरजंग और नजफगढ़ में हल्की बारिश हुई है. नोएडा और गाजियाबाद जैसे एनसीआर के शहर भी इससे अछूते नहीं रहे.

पाकिस्तान से आ रही है धूल

मौसम विभाग ने बताया कि यह धूल भरी हवाएं पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से से उठ रही धूल की वजह से हो रही हैं, जो पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर में पहुंच रही है. वहां चल रही तेज पश्चिमी हवाओं के चलते यह धूल दिल्ली तक आ गई है.