तमिलनाडु में बारिश के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश, दक्षिण भारत में भारी बारिश और चक्रवाती तूफान का अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

तिरुवनंतपुरम: तमिलनाडु में सुबह हुई के बाद राज्य में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. वही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिनों में केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश और चक्रवाती तूफान आ सकता है. विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह तेज चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.

वही निम्न दबाव का क्षेत्र मजबूत होकर तेज चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और केरल के कई हिस्सों में मूसलाधार से भयंकर तक वर्षा हो सकती है. भविष्यवाणी के मद्देनजर इडुक्की और मलप्पुरम जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. यहां रविवार को भारी वर्षा होने की संभावना है. यह भी पढ़े-केरल के बाद उत्तर भारत में भारी बारिश, नदियों का बढ़ा जलस्तर- जनजीवन प्रभावित

तमिलनाडु में जिला कलेक्टरों को सभी एहतियाती कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. चेन्नई और पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है. पुडुचेरी में तो गुरुवार को अधिकांश शिक्षण संस्थाएं बंद रहीं.

पुड्डुचेरी और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सामान्य जीवन प्रभावित हो गया है.

गौरतलब है कि केरल में अगस्त में दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने कहर बरपाया था. यह 100 सालों में सबसे बुरी स्थिति थी. कई जिलों में बारिश और बाढ़ से 493 लोगों की जान चली गई थी.