Stock Market Crash Today: निवेशकों के करोड़ों रुपये स्वाहा...! अमेरिका में मंदी की आशंका के चलते सेंसेक्स 1500 से ज्यादा अंक फिसला
Credit -Latestly.Com

Stock Market Crash Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुला। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. सुबह 9:28 बजे सेंसेक्स 1627 अंक या 2.01 प्रतिशत घटकर 79,354 और निफ्टी 502 अंक या 2.03 प्रतिशत गिरकर 24,215 पर था. बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 110 शेयर हरे निशान में और 2,126 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,677 अंक या 2.90 प्रतिशत गिरकर 56,236 और निफ्टी स्मॉलकैप 598 अंक या 3.18 प्रतिशत गिरकर 18,202 पर बना हुआ है. करीब सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे ज्यादा दबाव देखा जा रहा है. सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और रिलायंस टॉप लूजर्स हैं. सन फार्मा, एचयूएल, एशियन पेंट्स और नेस्ले टॉप गेनर्स हैं.

ये भी पढें: Stock Market Crash: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट, सेंसेक्स 1400 अंक और निफ्टी 470 से ज्यादा लुढ़का

बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में मंदी की आशंका के कारण दुनिया के बाजारों में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है. निफ्टी के लिए 24,300, 24,250 और 24,200 एक महत्वपूर्ण सपोर्ट होगा. वहीं, 24,500 एक मजबूत रुकावट का स्तर है. एशिया के करीब सभी बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. केवल शंघाई का बाजार ही हरे निशान में बना हुआ है. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे.