Heatwave Warning: झुलसा रही हीटवेव, पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में तापमान 47.2 डिग्री; ओडिशा, झारखंड में भी बुरा हाल
देश के कई हिस्सों में झुलसाने वाली गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. देश भर में सूरज की तपिस किस कदर बढ़ रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तापमान तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 47 डिग्री हो पार हो गया है.
नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में झुलसाने वाली गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. देश भर में सूरज की तपिस किस कदर बढ़ रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तापमान तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 47 डिग्री हो पार हो गया है. देश के कुछ शहरों में पारा 47 डिग्री के पार जा चुका है और अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री के पार है. आलम ये है कि सुबह से ही सूरज आग उगल रहा है. Explained: इस साल झुलसा देगी भीषण गर्मी, जानिए मौसम वैज्ञानिक ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्या है कारण.
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार (30 अप्रैल) को सबसे अधिक तापमान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. झारखंड का बहरागोड़ा दूसरा सबसे तपता स्थान रहा, जहां पर तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस आंका गया.
इन राज्यों में भी गर्मी से बुरा हाल
ओडिशा के बारीपदा में तापमान 46.4 तो बालासोर में 46 डिग्री सेल्सियस रहा. गंगीय पश्चिम बंगाल, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, तेंलगाना, झारखंड, रायलसीमा के अधिकांश इलाके गंभीर हीटवेव की चपेट में है.
झुलसाने वाली गर्मी
मौसम विभाग ने अपने एक पोस्ट में लिखा, 'आज, गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रही; बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में और कोंकण के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई.
हीटवेव अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ स्थानों में, रायलसीमा और सौराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक में हीटवेव की भविष्यवाणी की है.