Weather Update: पूर्वी भारत में हीटवेव का प्रकोप, कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी (Watch Video)
दिल्ली के इंडिया गेट इलाके में आज तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बढ़ती गर्मी और हीटवेव को लेकर IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि इस समय पूर्वी भारत में हीटवेव चल रही है. 1-2 स्टेशनों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अगले 4-5 दिनों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Weather Update: दिल्ली के इंडिया गेट इलाके में आज तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां लोग गर्मी से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करते, अपने सिर व चेहरे को ढकते और कोल्डड्रिंक-जूस का सहारा लेते दिखाई दिए. बढ़ती गर्मी और हीटवेव को लेकर IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि इस समय पूर्वी भारत में हीटवेव चल रही है. 1-2 स्टेशनों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अगले 4-5 दिनों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में 2-3 दिनों तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके बाद इसमें धीरे-धीरे 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और इसके साथ कल हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में बेमौसम बारिश के कारण एक सप्ताह में 10 लोगों की मौत
पूर्वी भारत में हीटवेव का प्रकोप
हीटवेव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहां का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक है. वहां इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. अनुमान है कि सोमवार से तापमान में गिरावट हो सकती है. ओडिशा में आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. अनुमान है कि तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है और 2 दिनों के ब्रेक के बाद लू चलेगी.
बिहार में आने वाले 5 दिनों में हीटवेव का प्रकोप रह सकता है, जिसके लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. झारखंड में भी हीटवेव की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में, लू की कोई स्थिति नहीं है, लेकिन हमारे द्वारा दी गई चेतावनी 'गर्म और आर्द्र' के लिए है और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है.