Odisha Heatwave Alert: ओडिशा में भी गर्मी बढ़ी, अगले 6-7 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी, IMD ने लोगों से की सावधानी बरतने की ये अपील; VIDEO
देशभर में मार्च महीने में ही भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है, जिससे लोगों के पसीने अभी से छूटने लगे हैं. मार्च महीने की गर्मी का असर ओडिशा में भी दिखने लगा है. प्रदेश में जारी भीषण गर्मी को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

Odisha Heatwave Alert: देशभर में मार्च महीने में ही भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है, जिससे लोगों के पसीने अभी से छूटने लगे हैं. मार्च महीने की गर्मी का असर ओडिशा में भी दिखने लगा है. प्रदेश में जारी भीषण गर्मी को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव का अलर्ट जारी (Heatwave Alert) करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की हैं.
ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट
भुवनेश्वर स्थित IMD की निदेशक, मणोर्मा महांती (Director Manorama Mohanty) ने शुक्रवार, 14 मार्च को मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 24 घंटों में झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में पड़ रहे गामी को लेकर हीटवेव की स्थिति बनी रही है. इस स्थिति को देखते हुए ओडिशा के विभिन्न जिलों के लिए अगले 6-7 दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि गर्मी बड़ने की वजह से झारसुगुड़ा, भद्रक, संबलपुर, हीराकुद, बारिपदा, बलांगीर और टिटलागढ़ में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Heatwave Alert: मुंबई में गर्मी बढ़ने से बढ़ा तापमान, मार्च महीने में ही लोगों के छूटने लगे पसीने; हीटवेव को लेकर जारी है अलर्ट
ओडिशा में भीषण गर्मी पड़नी शुरू
भीषण गर्मी के बीच लू भी चलेंगी
महांती ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान झारसुगुड़ा, मयूरभंज और संबलपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है. इसके अलावा बालेश्वर, भद्रक, ढेंकनाल, सोनपुर, संबलपुर, गजपति और कालाहांडी जिलों में भी कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है.
IMD ने सावधानी बरतने की अपील की
IMD की निदेशक महांती ने यह भी बताया कि राज्य के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने के आसार हैं. अगले कुछ दिनों में ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. IMD ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए उचित सावधानियां बरतें और ज्यादा गर्मी में बाहर न निकलें.