Odisha Heatwave Alert: ओडिशा में भी गर्मी बढ़ी, अगले 6-7 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी, IMD ने लोगों से की सावधानी बरतने की ये अपील; VIDEO

देशभर में मार्च महीने में ही भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है, जिससे लोगों के पसीने अभी से छूटने लगे हैं. मार्च महीने की गर्मी का असर ओडिशा में भी दिखने लगा है. प्रदेश में जारी भीषण गर्मी को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

Odisha Heatwave Alert: ओडिशा में भी गर्मी बढ़ी, अगले 6-7 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी, IMD ने लोगों से की सावधानी बरतने की ये अपील; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Odisha Heatwave Alert: देशभर में मार्च महीने में ही भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है, जिससे लोगों के पसीने अभी से छूटने लगे हैं. मार्च महीने की गर्मी का असर ओडिशा में भी दिखने लगा है. प्रदेश में जारी भीषण गर्मी को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव का अलर्ट जारी  (Heatwave Alert) करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की हैं.

ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट

भुवनेश्वर स्थित IMD की निदेशक, मणोर्मा महांती (Director Manorama Mohanty)  ने शुक्रवार, 14 मार्च को मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 24 घंटों में झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में पड़ रहे गामी को लेकर हीटवेव की स्थिति बनी रही है.  इस स्थिति को देखते हुए ओडिशा के विभिन्न जिलों के लिए अगले 6-7 दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.  उन्होंने बताया कि  गर्मी बड़ने की वजह से  झारसुगुड़ा, भद्रक, संबलपुर, हीराकुद, बारिपदा, बलांगीर और टिटलागढ़ में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Heatwave Alert: मुंबई में गर्मी बढ़ने से बढ़ा तापमान, मार्च महीने में ही लोगों के छूटने लगे पसीने; हीटवेव को लेकर जारी है अलर्ट

ओडिशा में भीषण गर्मी पड़नी शुरू

भीषण गर्मी के बीच लू भी चलेंगी


महांती ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान झारसुगुड़ा, मयूरभंज और संबलपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है. इसके अलावा बालेश्वर, भद्रक, ढेंकनाल, सोनपुर, संबलपुर, गजपति और कालाहांडी जिलों में भी कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है.

IMD ने सावधानी बरतने की अपील की


 IMD की निदेशक महांती  ने यह भी बताया कि राज्य के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने के आसार हैं. अगले कुछ दिनों में ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. IMD ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए उचित सावधानियां बरतें और ज्यादा गर्मी में बाहर न निकलें.

हीटवेव से बचने के उपाय

  • पानी का सेवन बढ़ाएं: शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए ज्यादा पानी, नारियल पानी, फल और जूस का सेवन करें.
  • घर के अंदर रहें:  जरूत हो  तो ही घर से बाहर निकलें नहीं तो घर के अंदर रहें और हल्के कपड़े पहनें.
  • सही कपड़े पहनें: हल्के, ढीले और हलके रंग के कपड़े पहनें, ताकि शरीर को ठंडक मिल सके. सूती कपड़े सबसे अच्छे होते हैं.
  • सूर्य के संपर्क से बचें: सूरज की तेज रोशनी से बचने के लिए बाहर जाने से बचें और हमेशा छाता या टोपी पहनें.
  • ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें: खीरा, तरबूज, संतरा जैसे फल खाकर शरीर को ठंडा रखें, क्योंकि इनमें पानी की मात्रा अधिक होती है.


संबंधित खबरें

Change in School Timings in Amravati: महाराष्ट्र के अमरावती की स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब 20 मार्च से बंद होगी दोपहर की क्लासेज, गर्मी को देखते हुए लिया फैसला

कल का मौसम, 15 मार्च 2025: उत्तर भारत में अभी और बरसेंगे बादल, दिल्ली से लेकर यूपी-हिमाचल तक ऐसा रहेगा वेदर

Weather Forecast: होली पर दिल्ली में बारिश, वीकेंड पर जारी रह सकती हैं बौछारें; पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

Delhi Rains: होली से पहले दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे ओले

\