भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का असर बना हुआ है, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई है. राज्य में बुधवार की सुबह से गर्मी का असर बना हुआ है. धूप तेज है जो चुभन पैदा कर रही हैं. वहीं, झुलसा देने गर्म हवाएं वाली है.
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान गर्मी के तेवर तल्ख रहे. राज्य में खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खजुराहो का यह तापमान बीते 27 साल में सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य में मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ने से बौछारें पड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड पर चढ़ा मानसून फीवर, आयुष्मान खुराना ने पहली बरसात पर पेश की ये खूबसूरत शायरी
राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 42.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 47 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा .













QuickLY