AAJ Ka Mausam, 31 March 2025: यूपी और राजस्थान में लू का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम?

उत्तर भारत के मौसम में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है, वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है.

Photo- X/@Indiametdept

AAJ Ka Mausam, 31 March 2025: उत्तर भारत के मौसम में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है, वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. इस वजह से पहाड़ी इलाकों में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, कसौल, डलहौजी और चंबा जैसे इलाकों में 31 मार्च को बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, देवप्रयाग और अल्मोड़ा में भी बर्फबारी और बारिश जारी रहने की उम्मीद है.

इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी भारी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, जिससे पर्यटन उद्योग को नई रफ्तार मिली है.

ये भी पढें: दिल्ली में इस मौसम के औसत से कम तापमान दर्ज, वायु गुणवत्ता में भी हुआ सुधार

दिल्ली-एनसीआर में भी गर्मी का असर

दिल्ली-एनसीआर में भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. 31 मार्च को आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर में चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शाम के समय हल्की धुंध भी छा सकती है.

पंजाब-हरियाणा को मिलेगी थोड़ी राहत

पंजाब और हरियाणा के मौसम में कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है. सोमवार को सुबह के समय हल्की धुंध और बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

राजस्थान में गर्मी का कहर, लू का अलर्ट जारी

राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर पहुंचने वाली है. जयपुर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि बीकानेर और जोधपुर में 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने हीटवेव (लू) की चेतावनी जारी की है और लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.

यहां आसमान साफ रहेगा और हवा में नमी की मात्रा बहुत कम रहेगी, जिससे गर्मी और ज्यादा महसूस होगी.

Share Now

Tags

31 मार्च का पूर्वानुमान 31 मार्च का मौसम aaj ka mausam aaj ka mosam delhi temperature today Delhi Weather Forecast for 31 march 2025 Heat wave alert in Rajasthan Kal Ka Mausam Latest news of snowfall in Himachal latest news today live breaking news headlines news in hindi red alert for rain Today's Headlines TODAY'S WEATHER Tomorrow Weather Weather weather forecast today Weather Forecast Tomorrow Weather update of North India Yellow alert for rain आज का बारिश का मौसम आज का मौसम आज का मौसम का हाल आज का मौसम कैसा रहेगा आज का मौसम कैसा है आज की सुर्खियां आज बारिश होगी उत्तर भारत का मौसम अपडेट कल का मौसम उत्तर प्रदेश कल का मौसम दिल्ली कल का मौसम बिहार कल का मौसम मध्य प्रदेश कल का मौसम राजस्थान कल मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली का तापमान आज बारिश कब होगी बारिश का येलो अलर्ट बारिश का रेड अलर्ट भारी बारिश की चेतानवी मौसम मौसम कल मौसम का हाल मौसम पूर्वानुमान मौसम विभाग मौसम विभाग तापमान बारिश राजस्थान में लू का अलर्ट वेदर हिमाचल में बर्फबारी की ताजा खबर

\