COVID-19 Cases Rising: भारत में फिर तेजी से क्यों बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण? स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कारण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Photo Credit: Twitter)

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26 हजार 291 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस महामारी से पिछले 24 घंटों में 118 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले रविवार को 25 हजार 320 केस सामने आए थे. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई तेजी से सरकार चिंता में है. स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. कई राज्य सरकारें लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियों को लागू कर चुकी हैं. इतना ही नहीं राज्यों की तरफ से चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर आने वाले समय में हालात नहीं सुधरे तो पहले जैसा लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है. Corona Vaccination: देश में अब तक 3.15 करोड़ लोगों को लगा कोरोना का टीका.

अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश में फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ने के पीछे का कारण बताया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, "कोरोना वायरस के मामले कुछ प्रदेशों में ही बढ़ रहे हैं, करीब 85 फीसदी मामले पांच-छह राज्यों में हैं. मामलों के बढ़ने का प्रमुख कारण समाज में लोगों के द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार को गंभीरता से नहीं लेना है."

इससे पहले केंद्र सरकार भी चेतावनी दे चुकी है कि कोरोना को लेकर सतर्कता बरतें. यह समय लापरवाही दिखाने का नहीं है. प्रशासन की तरफ से बार-बार अपील करने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. मास्क नहीं पहन रहे हैं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है. महाराष्ट्र जहां से कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं वहां भी यही हाल हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उन राज्यों से भी एहतियात बरतने को कहा है जहां अभी तक स्थिति नियंत्रण में है. महाराष्ट्र में स्थिति अधिक चिंताजनक है. इसी कारण राज्य के कई इलाकों में लॉकडाउन लागू किया गया है.