मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) महाराष्ट्र को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. इस महामारी ने अब तक आम लोगों को अपनी चपेट में ले हे रहा था. वहीं इस महामारी से महाराष्ट्र पुलिस के जवान भी संक्रमित होने के साथ ही उनकी जाने जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर ही नासिक से खबर हैं कि पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल साहेबराव झिप्रू खरे (Sahebrao Jhipru Khare) की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है. उनके मौत के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से जान गवाने वालों में छठी मौत हैं.
खरे की मौत के बाद महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से ट्वीट कर शोक व्यक्त किया गया है. दरअसल खरे कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका एक सरकारी अस्तपाल में इलाज चल रहा था. लेकिन उनके स्वास्थ में सुधार नहीं होने पर शनिवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनके मौत पर महाराष्ट्र डीजीपी के साथ राज्य के पुलिस की तरफ से उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के साथ ही श्रद्धा जी दी गई. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में COVID-19 से पुलिसकर्मी की मौत, अब तक पांच कर्मियों की जा चुकी है जान
Head Constable Sahebrao Jhipru Khare from Police Headquarter, Nashik Rural lost his life to Coronavirus today. May his soul rest in peace.
DGP and all ranks of Maharashtra Police offer their condolences to the bereaved family.
— Maharashtra Police (@DGPMaharashtra) May 9, 2020
बता दें कि इसके भी 5 पुलिस वालों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है. शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक 714 पुलिस कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 648 मामले सक्रिय हैं, जबकि 61 पुलिसकर्मी इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 19,063 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से अब तक 3470 मरीज इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 731 लोग इस संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.