गुरुग्राम में हेड कांस्टेबल 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घूस की रकम बरामद
जेल/गिरफ्तार (Photo Credits: File Photo)

गुरुग्राम, 29 दिसंबर: गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) को सोमवार को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने कथित तौर पर 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा. सूत्रों के अनुसार, गुरुग्राम के खेड़की दौला थाने में तैनात आरोपी हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने कथित तौर पर स्टेशन हाउस ऑफिसर (Station House Officer) की ओर से यह बड़ी रकम वसूली.

यह भी पढ़ें: झारखंड: गिरिडीह पुलिस ने 3 इनामी नक्सलियों समेत छह को गिरफ्तार किया, एके 47 बरामद

विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि जाल बिछाया गया और हेड कांस्टेबल को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर शिकोहपुर मोरे से गिरफ्तार कर उसके पास से घूस की रकम बरामद कर ली गई.

यह भी पढ़ें: New Year 2021: नए साल में इन सेक्टर में ग्रोथ के आसार, नया बिज़नेस शुरू करने वाले खबर को ज़रूर पढ़े

मानेसर के एसीपी हितेश यादव ने कहा, "मुझे मामले की जानकारी मिली लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की किस टीम ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया."