Chinese Manjha: फ्रिज में छिपाकर बेच रहा था चाइनीज मांझा, पुलिस ने 10 किलो मांझा किया जब्त, जौनपुर में कार्रवाई से दूकानदारो में हड़कंप
उत्तर प्रदेश में चाइनीज मांझे के कारण अब तक कई लोगों की गर्दन कट गई है. कुछ दिन पहले मेरठ में एक युवक की गर्दन कटने के कारण उसकी जान चली गई थी, तो वही एक गंभीर रूप से घायल हुआ था.
जौनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में चाइनीज मांझे के कारण अब तक कई लोगों की गर्दन कट गई है. कुछ दिन पहले मेरठ में एक युवक की गर्दन कटने के कारण उसकी जान चली गई थी, तो वही एक गंभीर रूप से घायल हुआ था. कई शहरों में इसकी बिक्री पर रोक लगी है, बावजूद इसके दुकानदार इसको चोरी छीपे बेच रहे है.
पुलिस की ओर से भी दुकानदारों के यहां रेड मारी जा रही है और मांझे को जब्त किया जा रहा है. अब जौनपुर में एक दूकान पर रेड मारकर उसकी दूकान से 10 किलो चाइनीज मांझा जब्त कर दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है. कार्रवाई नईगंज बाजार की एक पतंग की दूकान पर की गई है. ये भी पढ़े:Meerut Shocker: बाइक से जा रहे युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कटी, हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, मेरठ की घटना
फ्रिज में छिपाकर रखा था मांझा
दुकानदार का नाम रोहित पाल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ दुकानदार फ्रिज में छिपाकर मांझा बेचता था. ताकि किसी को भी शक न आएं.पुलिस ने बड़ी तादाद में इसकी दूकान से मांझा जब्त किया है.
कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इस मांझे के कारण कई लोग हादसे के शिकार हुए है. महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर जमकर पतंगे उड़ाई जाती है. जिसमें इसी मांझे का उपयोग होता है, ये मांझा टूटता नहीं है, जिसके कारण लोग हादसे के शिकार हो जाते है.
चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने की डीएम ने की अपील
जानलेवा चाइनीज मांझे से हो रहे हादसों के कारण जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने नागरिकों से अपील की है की वे पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें.