Hazrat Nizamuddin Dargah to Open for Devotees: 6 सितंबर से खोली जाएगी हजरत निजामुद्दीन दरगाह, सरकार की गाइडलाइंस का होगा पालन
हजरत निजामुद्दीन दरगाह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन दरगाह (Hazrat Nizamuddin Dargah) 6 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगी. दरगाह इंचार्ज सैयद अदीब निजामी ने कहा कि 6 सितंबर से दरगाह खोली जाएगी. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार हमने इंतजाम किए हैं. लॉकडाउन में हमने जनता के लिए दरगाह को बंद कर दिया था. अब गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर हम दरगाह खोल रहे हैं. सरकार की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा साझा की गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, दिल्ली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,973 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 71 दिन में सर्वाधिक है. यह भी पढ़ें | Super-Spreader Dhabas Near Delhi: दिल्ली से सटे मुरथल के 2 मशहूर ढाबों के 75 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कॉन्ट्रैक्ट -ट्रेसिंग जारी.

नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख से अधिक हो गई और COVID-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में भी अनलॉक 4.0 के तहत रियायतें दी गई हैं.

कोरोना संकट के बीच 7 सितंबर से दिल्‍ली मेट्रो फिर से शुरू होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.  मेट्रो में फेस कवर/मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं एंट्री के टाइम पर थर्मल स्‍क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है.