Ram Mandir Havan Photos: राम मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ हुआ हवन, अरणी से प्रकट पवित्र अग्नि नवकुंडों में विराजमान
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि में शुक्रवार के दिन श्री राम प्रतिष्ठा के अंतर्गत अरणी से प्रकट हुई पवित्र अग्नि को नवकुंडों में स्थापित किया गया. इसके साथ ही भव्य हवन का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को पवित्र एवं दिव्य बना दिया.
Ram Mandir Havan Photos: अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि में शुक्रवार के दिन श्री राम प्रतिष्ठा के अंतर्गत अरणी से प्रकट हुई पवित्र अग्नि को नवकुंडों में स्थापित किया गया. इसके साथ ही भव्य हवन का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को पवित्र एवं दिव्य बना दिया.
वेद मंत्रों का उच्चारण और रामायण पाठ पूरे वातावरण में गूंज उठे, जो श्रद्धालुओं के मन को आनंद से भर देता था. वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ, मडंप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी. उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई. संध्याकालीन आरती ने इस पवित्र कार्यक्रम को एक सुंदर समापन प्रदान किया. यह दिव्य अनुष्ठान श्री राम मंदिर निर्माण कार्यों के साथ चल रहा है, जिससे सारा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
अयोध्या की पावन भूमि पर श्री राम के जन्मोत्सव के प्रतीक के रूप में बन रहे श्री राम मंदिर की प्रतिष्ठा का यह महत्वपूर्ण चरण भक्तों के लिए अत्यंत भावुक और आनंददायक अनुभव रहा. यह पवित्र अग्नि मंदिर की पवित्रता का प्रतीक बनकर भविष्य में श्री राम के दर्शन करने आने वाले भक्तों का मार्गदर्शन करती रहेगी.
शनिवार को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी.
22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रामभक्तों में अपार उत्साह है. हर तरफ राम-नाम का जप हो रहा है और मंदिर के निर्माण का हर पल एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है.
बता दें, 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें. राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा