CM Yogi Visit Hathras Today: उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में मंगलवार को आयोजित बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि 'भोले बाबा' के सत्संग में मची भगदड़ में 116 लोगों की जान जा चुकी है. बड़ी संख्या में लोग जख्मी है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं और घटना के बारे में आला अधिकारियों से लगातार जानकारी ले रहे है. हादसे के बाद आज खुद सीएम घटना स्थल का दौरान करने जाएंगे. जहां मुख्यमंत्री अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी लेंगे.
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री की ओर से भी मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है. यह भी पढ़े: Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ में 116 लोगों की मौत की पुष्टि; आखिर सत्संग में हुआ क्या? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखो देखी
हादसे में आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज:
हादसे के बाद से ही आला अधिकारी भी एक्शन में हैं. पुलिस ने मामले में आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि मीडिया के हवाले से खबर है कि हादसे को लेकर बाबा के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है. वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिले में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से सभा आयोजित करने की मंजूरी बाबा को मिली थी, लेकिन यह बात स्पष्ट नहीं की गई थी कि सभा में कितने लोग शिरकत करेंगे? सभा में सुरक्षा के लिहाज से 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, लेकिन वहां न ही कोई एंबुलेंस थी और ना ही फायर ब्रिगेड़ की कोई गाड़ी. आम तौर पर जब इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होता है, तो प्रशासन की ओर से हर प्रकार की आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तैयारी की जाती है. लेकिन यहां ऐसी कोई तैयारी नहीं की गई थी.