Hathras Massacre: हाथरस हत्याकांड में अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी  व प्रियंका पर बरसी भाजपा
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo: Facebook)

नई दिल्ली, 4 मार्च : हाथरस हत्याकांड (Hathras Massacre) में अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर बरसते हुए भाजपा ने कहा है कि इन दोनों नेताओं ने अपनी राजनीति के लिए एक हत्या के मामले को गैंगरेप साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

हाथरस हत्याकांड पर आए अदालत के फैसले पर ट्वीट करते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा, कोर्ट ने कहा कि हाथरस हत्याकांड में गैंगरेप होने के सबूत नहीं. राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने राजनीति के लिए एक हत्या के मामले को गैंगरेप साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. शर्मनाक. यह भी पढ़ें : Karnataka HC: मोबाइल फोन के साथ बेचे जाने वाले वाले चार्जर पर अलग से नहीं लगाया जा सकता टैक्स

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस बिटिया हत्याकांड के मामले में अदालत ने एक आरोपी को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है, लेकिन इसके साथ ही इस मामले में गैंगरेप का आरोप साबित नहीं होने की बात कहते हुए तीन आरोपियों को बरी भी कर दिया है.