नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में इस घटना के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर (Delhi's Jantar Mantar) पर शुक्रवार की शाम सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हाथरस की घटना के विरोध में जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन (Protest Against Hathras Incident) में लेफ्ट पार्टी, भीम आर्मी और छात्र संगठनों के सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाथरस पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस समय पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई या दिल्ली में ऐसी घटना क्यों होनी चाहिए? देश में बलात्कार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.
प्रदर्शन में शामिल हुए सीएम केजरीवाल
There should be no politics on this issue. Why should such an incident happen in UP, Madhya Pradesh, Rajasthan, Mumbai or Delhi? No rape incidents should happen in the country: Delhi CM Arvind Kejriwal at Jantar Mantar https://t.co/AY2qD5KPjm pic.twitter.com/7YEKGuWmAn
— ANI (@ANI) October 2, 2020
इस प्रदर्शन में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मैं हाथरस का दौरा करूंगा. हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक कि यूपी के सीएम इस्तीफा नहीं देते और पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल जाता. मैं सुप्रीम कोर्ट से इस घटना को संज्ञान में लेने का आग्रह करता हूं. यह भी पढ़ें: Hathras Gangrape Case: दिल्ली के महर्षि वाल्मिकि मंदिर में हाथरस की बेटी के लिए प्रार्थना सभा, प्रियंका गांधी हुईं शामिल
जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन
Delhi: Left parties, members of Bhim Army and student organisations hold protest against #Hathras incident, at Jantar Mantar https://t.co/FxyZIW1SEr pic.twitter.com/IhUQSfgwPB
— ANI (@ANI) October 2, 2020
ज्ञात हो कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी हाथरस गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए इंडिया गेट पर इकट्ठा होने के लिए लोगों से अपील की थी, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने भीड़ पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी कर दिया था, जिसके चलते प्रदर्शन को 3 किमी दूर जंतर-मंतर पर आयोजित किया गया. यह भी पढ़ें: Hathras Case: सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी- यूपी में महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का जो विचार भी रखेगा, उसका समूल नाश सुनिश्चित
गौरतलब है कि इस प्रदर्शन के आयोजन से कुछ समय पहले ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाल्मिकि मंदिर में हाथरस पीड़िता के लिए आयोजित प्रार्थना सभा शामिल हुईं, जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. हम सरकार पर राजनीतिक दबाव डालेंगे. हम अपनी बहन को न्याय दिलाएंगे और जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलता, हम शांत नहीं बैठेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी.