Hathras Gangrape Case: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से पूछा सवाल, कहा- और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप?
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर हाथरस गैंगरेप को लेकर योगी सरकार से सवाल पूछा कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूँ- परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया?
Hathras Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ गैंगरेप के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. हर कोई सरकार से मांग कर रहा है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. ताकि देश में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. वहीं पीड़िता के मौत के बाद बीती रात अंतिम संस्कार कर दिया गया. पीड़िता के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस ने लोगों के विरोध को देखते हुए पीड़िता का शव परिवार वालों से जबरदस्ती छिनकर कर अंतिम संस्कार किया है. पुलिस पर लग रहे इन्हीं आरोपों को लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सीएम योगी (CM Yogi) को घेरने की कोशिश की है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार से सवाल पूछा कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूँ- परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया? पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए? और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप? यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के ADG प्रशांत कुमार ने कहा-पीड़िता का पुलिस ने जबरन नहीं कराया अंतिम संस्कार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 19 साल की दलित लड़की के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप हुआ. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद पीड़िता के शव को बीती रात 3 बजे अंतिम संस्कार कर दिया. यूपी पुलिस पर आरोप है कि पीड़िता के अंतिम संस्कार के दौरान उसके परिवार को घर में बंद किया गया था. हालांकि पुलिस की तरफ से इस आरोप को गलत बताया गया है.