Hathras Gangrape Case: हाथरस घटना को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, निलंबित पुलिस वालों के साथ ही आरोपियों और पीड़ित परिवार का होगा नार्को टेस्‍ट

उत्तर प्रदेश के हाथरस घटना को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि जिले के आला- अधिकारियों के लापरवाही के चलते यह घटना हुई हैं. लोगों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को एक बड़ा फैसला लेते हुए जिले के जिले के एसपी, डीएसपी समेत कुछ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) घटना को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि जिले के आलाअधिकारियों के लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई हैं. यदि जिले के अधिकारी अपनी ड्यूटी सख्ती के साथ करते तो आज एक बेटी के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत ना होती और ना ही उसकी जान जाती. हाथरस को लेकर लोगों के विरोध और सआईटी द्वारा घटना की एक रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद सीएम योगी ने (CM Yogi ) ने शुक्रवार शाम को एक बड़ा फैसला लेते हुए जिले के एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं. सरकार द्वारा निलंबित इन सभी लोगों के साथ ही आरोपियों और पीड़िता परिवार का पॉलीग्राफ व नार्को  टेस्ट करवाने के बारे में फैसला लिया गया हैं.

निलंबित होने वाले अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक  विक्रांत वीर, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी राम शब्द, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल के नाम शामिल हैं. इन अधिकारियों पर आरोप लग रहे हैं कि इन्होने घटना को लेकर लापरवाही बरती हैं. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, हाथरस मामले में SP-DSP और इंस्पेक्टर सहित कुछ अन्य अधिकारियों को किया सस्पेंड

एसपी-डीएसपी समेत इनके के खिलाफ हुई कार्रवाई

बता दें कि हाथरस की घटना बीते तीन दिन से सुर्खियों में है. पीड़िता की मौत के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है. जिस तरह से सभी विपक्षी दल एकजुट होकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उसके बाद सरकार पर इस मामले में कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है. सूत्रों  की माने तो  सीएम योगी खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. घटना के बाद स्थिति संभालने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन चल रहा है. वहीं सीएम योगी शुक्रवार शाम को खुद एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा, जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. यह हमारा संकल्प है-वचन है."

 

 

Share Now

\