लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) घटना को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि जिले के आलाअधिकारियों के लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई हैं. यदि जिले के अधिकारी अपनी ड्यूटी सख्ती के साथ करते तो आज एक बेटी के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत ना होती और ना ही उसकी जान जाती. हाथरस को लेकर लोगों के विरोध और सआईटी द्वारा घटना की एक रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद सीएम योगी ने (CM Yogi ) ने शुक्रवार शाम को एक बड़ा फैसला लेते हुए जिले के एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं. सरकार द्वारा निलंबित इन सभी लोगों के साथ ही आरोपियों और पीड़िता परिवार का पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट करवाने के बारे में फैसला लिया गया हैं.
निलंबित होने वाले अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी राम शब्द, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल के नाम शामिल हैं. इन अधिकारियों पर आरोप लग रहे हैं कि इन्होने घटना को लेकर लापरवाही बरती हैं. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, हाथरस मामले में SP-DSP और इंस्पेक्टर सहित कुछ अन्य अधिकारियों को किया सस्पेंड
#Hathras case- Narco polygraph tests of SP and DSP to also be conducted: UP Chief Minister's Office https://t.co/MMYQhcJIYK
— ANI (@ANI) October 2, 2020
एसपी-डीएसपी समेत इनके के खिलाफ हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी राम शब्द, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। https://t.co/wo4US0suxS pic.twitter.com/kUWlHWlpBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2020
बता दें कि हाथरस की घटना बीते तीन दिन से सुर्खियों में है. पीड़िता की मौत के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है. जिस तरह से सभी विपक्षी दल एकजुट होकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उसके बाद सरकार पर इस मामले में कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है. सूत्रों की माने तो सीएम योगी खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. घटना के बाद स्थिति संभालने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन चल रहा है. वहीं सीएम योगी शुक्रवार शाम को खुद एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा, जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. यह हमारा संकल्प है-वचन है."