Hathras Case: हाथरस कांड में पुलिस की कार्रवाई पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जताई नाराजगी, 2 नवंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
हाथरस केस (Hathras Case) मामले में आज इलाहाबाद (Allahabad) की लखनऊ बेंच में सुनवाई थी. इस दौरान पीड़िता के परिजन अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. पीड़ित परिवार के साथ अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश के अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी और स्थानीय प्रशासन, डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. कोर्ट मामले की सुनवाई करते हुए अलगी सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई २ नवंबर को होने वाली हैं.
![Hathras Case: हाथरस कांड में पुलिस की कार्रवाई पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जताई नाराजगी, 2 नवंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/929115-hathras1-1.jpg)
लखनऊ: हाथरस केस (Hathras Case) मामले में आज इलाहाबाद (Allahabad) की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पीड़िता के परिजन अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. पीड़ित परिवार के साथ अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश के अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी और स्थानीय प्रशासन, डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. कोर्ट मामले की सुनवाई करते हुए अलगी सुनवाई 2 नवंबर तक के लिए टाल दी हैं
मामले की सुनवाई के दौरान पीड़िता के परिवार वालों ने दो जजों की बेंच के सामने पीड़िता के परिवार ने अपना पक्ष रखा. वहीं कोर्ट में परिवार की तरफ से मांग की गई कि जब तब सुनवाई नहीं हो जाती है. तब तक जांच को गोपनीय रखा जाये. इसके साथ ही केस को परिवार चाहते है कि उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर किया जाये. पीड़िता परिवार की तरफ से तीसरी मांग की गई है कि केस खत्म होने तक परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाए. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: हाथरस कांड के आरोपियों ने जेल से लिखी चिट्ठी, खुद को बताया निर्दोष
वहीं कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान पीड़िता के परिजनों ने कोर्ट में कहा कि उनके बेटी की अंतिम संस्कार उनकी मर्जी के बगैर हुआ है. जबकि प्रशासन से वे चाहते थे कि वे अपनी बेटी का खुद अंतिम संस्कार करे. लेकिन प्रशासन की तरफ से ऐसा करने नहीं दिया गया. वहीं कोर्ट ने परिवार की सारी बातों को सुनने के बाद पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की गई हैं.