Hathras Case: हाथरस मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए पीड़िता के तीनों भाइयों को फिर बुलाया

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार पर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं. इस मामले की जांच एसआईटी के बाद अब सीबीआई कर रही है. हालांकि मामले को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू है. इसी बीच केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) की टीम ने पीड़िता के तीनों भाइयों को पूछताछ के लिए फिर समन भेजा है. आज ये सीबीआई के सामने फिर पेश होने वाले हैं.

सीबीआई (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर. हाथरस गैंगरेप (Hathras Gang Rape Case) मामले को लेकर यूपी (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Govt) पर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं. इस मामले की जांच एसआईटी के बाद अब सीबीआई कर रही है. हालांकि मामले को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू है. इसी बीच केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) की टीम ने पीड़िता के तीनों भाइयों को पूछताछ के लिए फिर समन भेजा है. आज ये सीबीआई के सामने फिर पेश होने वाले हैं. वहीं पुरे मामले में विपक्ष लगातार राज्य की योगी सरकार पर हमलावर है.

बता दें कि यूपी के हाथरस में कथित गैंगरेप और हत्या से जुड़े मसले को लेकर सीबीआई मंगलवार को पीड़िता के भाइयों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. जांच एजेंसी ने एक बार फिर तीनों को अपने सामने पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले यूपी की योगी सरकार ने 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित लड़की से कथित गैंगरेप मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश थी.  यह भी पढ़ें-Hathras Case: हाथरस पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर निकाला 'इंसाफ कैंडल मार्च'

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम वारदात वाली जगह पर भी गई थी. जहां पुरे सीन का नाट्य रूपांतरण भी किया गया था. साथ ही जहां पीड़िता का अंतिम संस्कार भी किया गया वहां भी टीम ने दौरा किया था.

Share Now

\