हरियाणवी सिंगर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में जानलेवा हमला, गोलीबारी में बाल-बाल बचे

हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) पर सोमवार को गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दीं. यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपनी गाड़ी से SPR रोड पर जा रहे थे.

Haryanvi Singer Rahul Fazilpuria | Instagram

हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) पर सोमवार को गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दीं. यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपनी गाड़ी से SPR रोड पर जा रहे थे. गनीमत रही कि वह हमले में पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की चोट नहीं आई. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात बदमाशों ने चलती गाड़ी पर फायरिंग की और फरार हो गए.

हमले के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने का काम जारी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है.

राहुल फाजिलपुरिया ने साल 2014 में ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल’ गाने से खासी पहचान बनाई थी, जो बाद में फिल्म कपूर एंड सन्स में शामिल हुआ. इसके अलावा '32 बोर', '2 मेनी गर्ल्स', और 'जिम्मी चू' जैसे गाने उन्हें हरियाणवी पॉप संगीत के स्टार बना चुके हैं. उनका स्टेज नाम फाजिलपुरिया, उनके गांव फाजिलपुर (गुरुग्राम के पास) से जुड़ा है.

राजनीति में भी रख चुके हैं कदम

हाल ही में राहुल ने 2024 लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट से JJP (जननायक जनता पार्टी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें बीजेपी के मुकेश शर्मा से हार का सामना करना पड़ा.

विवादों में आ चुका है नाम

इससे पहले भी राहुल का नाम YouTuber एल्विश यादव से जुड़े सांप और विषकांड मामले में सामने आया था. उन पर शूटिंग के दौरान सांप और ज़हर के कथित इस्तेमाल को लेकर सवाल उठे थे.

Share Now

\