हरियाणा: बीजेपी नेता अनिल विज बोले- गोपाल कांडा को सरकार में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं उठता
बीजेपी नेता अनिल विज (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बिना किसी शर्त अपना समर्थन देने को लेकर हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा ने ऐलान किया था. लेकिन बीजेपी ने गोपाल कांडा के समर्थन को ठुकरा दी है. गोपाल कांडा को लेकर ही बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि गोपाल कांडा को सरकार में शामिल किए जाने का सवाल ही नहीं बनता है और उनके समर्थन को लेकर उनसे किसी भी तरफ की बात नहीं की गई है. बता दें कि बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत हासिल की है और जेजेपी के समर्थन से राज्य में सरकार बनाने जा रही है.

हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा ने एक दिन पहले ऐलान किया था कि वे और कुछ निर्दलीय विधायक बीजेपी को बिना किसी शर्त समर्थन देना चाहतें हैं हालंकि कांडा के इस प्रस्तवा के बाद ही बीजेपी वरिष्ठ नेता उमा भारतीय समेत कुछ अन्य नेता उनके समर्थन को लेकर विरोध उसी समय जाता दिया था. इन नेताओं के बाद ही बीजेपी नेता अनिल विज का भी गोपाल कांडा का किसी भी तरफ का समर्थन नहीं लेने को लेकर बयान आया है. यह भी पढ़े: गोपाल कांडा को लेकर बीजेपी में विरोध शुरू, उमा भारती ने कहा- चुनाव जीतना अपराधों से बरी नहीं करता, पार्टी को नहीं लेना चाहिए समर्थन

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी सरकार को पुणे बहुमत नहीं मिलने पर जननायक जनता पार्टी के समर्थन से बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. सरकार बनाने को लेकर पार्टी की तरफ से मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल के नेता के तौर पर चुना है. खट्टर को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्हें राज्य की कमान एक बार फिर से सीएम बनाकर सौंपी जाने वाली है. वहीं जननायक जनता पार्टी के समर्थन लेने के बदले बीजेपी जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला को राज्य की मुख्यमंत्री की कुर्सी दे रही है.