नेशनल रेसलर निशा दहिया की मौत की खबर गलत, वीडियो जारी कर बताया सच
निशा दहिया (Photo: Instagram)

बुधवार शाम को राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya) की मौत की खबर आई थी. लेकिन यह खबर गलत है. खुद रेसलर निशा दहिया ने वीडियो जारी कर फेक न्यूज का खंडन किया है. बता दें कि खबर आई थी कि हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) के हलालपुर में सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya) और उनके भाई की हत्या कर दी. जबकि उनकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है. संपत्ति हड़पने के लिए हत्यारन बनी बहू, सास पर चाकू से हमला कर की हत्या.

नेशनल रेसलर निशा दहिया की मौत की खबर गलत है. उन्होंने खुद वीडियो जारी कर बताया, "मैं सीनियर नेशनल खेलने के लिए गोंडा में हूं. मैं ठीक हूं. यह एक फेक न्यूज है. मैं ठीक हूं," निशा ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक वीडियो में अपनी मौत की खबर का खंडन किया.

यहां देखें वीडियो

पूरे मामले में एसपी सोनीपत राहुल शर्मा ने कहा, सोनीपत में एक पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या की गई. गोली लगने से उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं. एसपी ने बताया, "यह निशा दहिया जिनकी हत्या हुई है और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया 2 अलग-अलग लोग हैं. पदक विजेता पहलवान अभी एक कार्यक्रम में है."

बता दें कि निशा ने शुक्रवार को ही सर्बिया के बेलग्रेड में कुश्ती अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था. कांस्य पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य खिलाड़ियों के साथ निशा के सफल प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की थी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, 'बेलग्रेड में कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए शिवानी, अंजू, दिव्या, राधिका और निशा को बधाई. उनका प्रदर्शन खास है और कुश्ती को पूरे भारत में और भी लोकप्रिय बनाने में योगदान देगा.'