हिसार कोर्ट ने सुनाया फैसला, संत रामपाल हत्या के दो मामलों में दोषी करार,16-17 को सुनाई जाएगी सजा
फैसले से पहले पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हिसार में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और जिले में धारा-144 लगा दी गई. इसके साथ ही सभी सीमाएं सील कर दई गई हैं
नई दिल्ली. सतलोक आश्रम प्रकरण से जुड़े हत्या और षड्यंत्र के मामले में न्यायाधीश डीआर चालिया की अदालत ने आज अपना फैसला सुनाते हुए हत्या के दो मामलों में विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है. संत रामपाल की सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट की पूरी कार्रवाई जेल के अंदर की गई. बता दें कि रामपाल पर देशद्रोह के मामले में 19 नवंबर को सुनवाई होगी.
फैसले से पहले पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. हिसार में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और जिले में धारा-144 लगा दी गई. इसके साथ ही सभी सीमाएं सील कर दई गई हैं. खबरों की माने तो सुनवाई के दौरान कोर्ट से तीन किलोमीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि यह पूरा मामला 14 नवंबर साल 2014 का है. जब सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने संत रामपाल को पेश होने को कहा था. लेकिन वे नहीं आए. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सतलोक आश्रम से रामपाल को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सतलोक आश्रम में हिंसा हुई थी. हिंसा में 6 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी. रामपाल पर अभी 3 केस चल रहे हैं, इसमें दो केस हत्या के और एक केस देशद्रोह का है.