दुनिया की शीर्ष पर्वत चोटियों को फतह करने वाले छात्रों को हरियाणा सरकार देगी 5 लाख रुपये
हिमालय पर्वत (Photo Credits: Wikimedia Commons)

चंडीगढ़: पढ़ाई के साथ ही स्पोर्ट्स एक्टिविटी के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा (Haryana) सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत राज्य के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले उन विद्यार्थियों (School Students) को राज्य सरकार पांच लाख रुपये का नकद इनाम देगी जो दुनिया की 10 सबसे ऊंची पर्वत (Mountain) चोटियों में से किसी एक की चढ़ाई करेंगे. यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने गुरुवार को की. उन्होंने बताया कि पर्वतारोहण के लिए यह विशेष योजना राज्य के स्कूली विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है. अन्नदाताओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, देश का पहला राज्य बन बाजरे की फसल ‘भावांतर भरपाई योजना’ में किया शामिल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, ‘‘इसके तहत, जो भी छात्र दुनिया की 10 शीर्ष पर्वत चोटियों में से किसी एक की चढ़ाई करेगा, उसे पांच लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.’’ एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने यहां स्कूली विद्यार्थियों की पर्वतारोहण टीम को रवाना किया.

उन्होंने बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत राज्य के विभिन्न स्कूलों के 75 विद्यार्थियों और शिक्षकों का दल स्कूली शिक्षा विभाग और चंडीगढ़ स्थित नेशनल एडवेंचर क्लब के समन्वय से माउंट युनाम की चढ़ाई का अभियान शुरू करेगा. माउंट युनाम की ऊंचाई करीब छह हजार मीटर है और यह हिमाचल प्रदेश के लाहौल इलाके में स्थित है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेलों के केंद्र के रूप में जाना जाता है. हाल में तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में राज्य के सबसे अधिक खिलाड़ी पदक लेकर आए. उन्होंने कहा कि अन्य खेलों की तर्ज पर पर्वतारोहण के लिए योजनाएं शुरू की जाएंगी.