हरियाणा: पुलिस ने 100 किलोग्राम भांग के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
भांग (Photo Credits: Pixabay/cheifyc)

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को झज्जर जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कथित रूप से एक कार में तस्करी कर ले जाए जा रहे 100 किलोग्राम भांग के पत्ते जब्त किए. राज्य पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस की एक टीम ने पूर्व सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली की नंबर प्लेट वाली कार को रूकने का संकेत दिया. कार की जांच करने पर उसमें भांग के पत्तों से भरे करीब 100 किलोग्राम वजन के पांच थैले मिले.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया जो गुड़गांव के बसाई एन्क्लेव का रहने वाला है. प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती जांच के दौरान खुलासा हुआ कि राजेश और उसके साथी शराब की तस्करी के अवैध कारोबार में भी लिप्त थे. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बहादुरगढ़ के पुलिस थाने में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.