Covaxin का टीका लगवाने के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij हुए COVID-19 संक्रमित, भारत बायोटेक ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि उन्होंने 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन परीक्षण में बतौर वालंटियर शामिल होकर टीका लगवाया था. इस पर भारत बायोटेक ने कहा है कि कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल 2 डोज शेड्यूल पर आधारित है, जो 28 दिनों के अलावा दिए गए हैं.
चंडीगढ़: देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, जबकि दूसरी तरफ इस महामारी को काबू करने के लिए वैक्सीन पर काम भी जोरों से चल रहा है. भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. इस बीच खबर आई है कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री (Haryana Health Minister) अनिल विज (Anil Vij) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि उन्होंने 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन (Covaxin) परीक्षण में बतौर वालंटियर शामिल होकर टीका लगवाया था. टीका लगवाने के बावजूद कोरोना संक्रमित होने की खबर के सामने आने के बाद वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बयान जारी किया है, जिसमें वैक्सीन को लेकर महत्वपूर्ण बात कही गई है.
भारत बायोटेक के अनुसार, कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल 2 डोज शेड्यूल पर आधारित है, जो 28 दिनों के अलावा दिए गए हैं. वैक्सीन की प्रभावकारिता को दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद निर्धारित किया जाता है. कोवैक्सीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब इसके दोनों डोज लिए जाते हैं तब यह अपना प्रभाव दिखाता है. यह भी पढ़ें: Anil Vij Corona Positive: हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित, 15 दिन पहले लगवाया था Covaxin का टीका
देखें ट्वीट-
ज्ञात हो कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं और जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं उन्हें कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है. गौरतलब है कि इस समय भारत बायोटेक और ICMR की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है.