Haryana: अस्पताल में दबंग चालक ने घायल के परिजनों को पिकअप वाहन से किया रौंदने का प्रयास, देखें वीडियो
हरियाणा के गुरुग्राम शहर से दिल को दहला देनी वाली एक खबर निकलर सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार यहां दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद घायलों के परिजनों पर अस्पताल में गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वाहन चालक द्वारा किए गए इस प्रयास में अस्पताल के मेडिकल स्टोर समेत एंबुलेंस व पांच मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
चंडीगढ़, 20 दिसंबर: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम शहर (Gurugram City) से दिल को दहला देनी वाली एक खबर निकलर सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार यहां दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद घायलों के परिजनों पर अस्पताल में गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वाहन चालक द्वारा किए गए इस प्रयास में अस्पताल के मेडिकल स्टोर समेत एंबुलेंस व पांच मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके का मुआयना करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कारवाई कर रही है. पुलिस का इस मामले में कहना है कि हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही पकड़ लेंगे. वहीं अस्पताल के संचालक बलवान सिंह ने इस मामले में बात करते हुए बताया कि शुक्रवार रात को अस्पताल में दो महिलाएं व दो पुरुष घायल अवस्था में इलाज के लिए आए थे.
घायलों के शरीर में काफी चोटे आई थीं. चोटों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे दो गुटों में भीषण भिड़त हुई है. बलवान सिंह ने आगे बताया कि परिजन अस्पताल के बाहर फोन से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक पिकअप वाहन तेजी से आया और उसने दोनों व्यक्तियों को कुचलने की कोशिश की, लेकिन दोनों व्यक्ति भाग्यशाली रहे और वह भागकर अंदर अस्पताल में गए.
इस दौरान इस घटना को देख अस्पताल में मौजूद मरीजों के भी होश उड़ गए. अस्पताल के कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस फिलहाल इस घटना के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.