Haryana Air Pollution: दिल्ली के बाद हरियाणा के 4 जिलों में 17 नवंबर तक स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन के कामों पर भी लगी रोक

दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदूषण के बीच स्कूलों को बंद करने की घोषणा के एक दिन बाद, हरियाणा सरकार ने रविवार को चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में 17 नवंबर तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : PTI)

Haryana Air Pollution: दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदूषण के बीच स्कूलों को बंद करने की घोषणा के एक दिन बाद, हरियाणा सरकार ने रविवार को चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में 17 नवंबर तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. आदेश के अनुसार, सरकारी और निजी दोनों कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है.

साथ ही निर्माण गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले स्टोन क्रशर और हॉट मिक्स प्लांट के संचालन पर भी पूर्ण प्रतिबंध है. संबंधित जिलों के उपायुक्त को निर्देश लागू करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यापक जांच, निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त निरीक्षण दल गठित करने का निर्देश दिया गया हैं. सरकार ने यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता वर्तमान में 'गंभीर श्रेणी' में है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. यह भी पढ़े: Delhi Air Pollution: राजधानी में Lockdown जैसे हालात, स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन पर रोक, कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

वहीं इसके पहले दिल्ली में वायु प्रदुषण को लेकर बिगड़ते हालात को लेकर दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि एक हफ्ते तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों में अवकाश घोषित करने का दिल्ली सरकार का फैसला सोमवार यानी 15 नवंबर से प्रभावी होगा.

Share Now

\