Haryana: महिला कांस्टेबल का 20 वर्षीय छात्र पर आया दिल, लिव-इन में रहने के लिए बनाया दबाव, शिकायत के बाद सस्पेंड
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में तैनात एक महिला कांस्टेबल का आईटीआई के 20 वर्षीय छात्र पर दिल आने के बाद वह उससे प्यार करने लगी. जबकि वह शादीशुदा और एक बच्चे की मां भी थी. महिला कांस्टेबल (Woman Constable) छात्र से प्यार ही नहीं वह उसके साथ  लिव-इन में रहने के लिए दबाव बना रही थी. छात्र की मां के शिकायत के बाद  पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. दरअसल आरोप यह भी है कि महिला ने छात्र को ना केवल अपने प्रेम जाल में फंसा या बल्कि अपने पति व बहन के साथ मिलकर युवक के कुछ पैसे भी ऐंठ लिए. छात्र को अपनी प्रेम जाल में फंसाने वाली महिला कांस्टेबल रोहतक जिले के सिटी थाना पुलिस में तैनात है.

रोहतक पुलिस के मुताबिक 5 दिन पहले  लड़के की मां ने शिकायत दी थी कि वह राजीव नगर में किराए के मकान पर रहती है और उसका 20 वर्षीय बेटा आईटीआई का छात्र है. एक दिन उसका लड़का कहासुनी के एक मामले में पुलिस पुलिस स्टेशन  गया था. वहां पर इस महिला कांस्टेबल ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद वह उससे बात करने लगी. बात करते करते उसने उसके बेटे को अपने प्रेम जाल में फांस लिया है और अब  वह उसके साथ रहना चाहती है. यह भी पढ़े: बुलंदशहर: लिव-इन पार्टनर के साथ कांस्टेबल ने थाने में की शादी, पुलिस अधिकारी बनें बाराती

छात्रा की मां ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि महिला कांस्टेबल ने लड़के से उसका आधार कार्ड मांगा और कहा कि उसमें उम्र बढ़ा देंगे. इसके बाद कोर्ट से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कागजात बनवा लेंगे. इसके बाद उसने घर आना शुरू कर दिया. वह बोली कि मैं कुंवारी हूं और छात्र से शादी करना चाहती हूं.

महिला का आरोप है कि कांस्टेबल ने उसके बेटे का सिटी थाना क्षेत्र से मार्च माह में अपहरण भी करवा दिया था.  रोहतक के जिला अधीक्षक उदय सिंह मीना के मुताबिक छात्र की मां के शिकायत के बाद महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में विभागीय जांच चल रही हैं. दोषी पाए जाने पर महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.