हरियाणा: नेपाली जैसी दिखने के कारण दो बहनों को नहीं दिया पासपोर्ट, गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंचा मामला

एक तरफ विदेश मंत्रालय पासपोर्ट (Passport) बनाने की प्रक्रिया को सरल और तेज करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा (Haryana) में दो बहनों को केवल इसलिए पासपोर्ट देने से माना कर दिया गया.

पासपोर्ट (Photo Credits: Instagram)

चंडीगढ़: एक तरफ विदेश मंत्रालय पासपोर्ट (Passport) बनाने की प्रक्रिया को सरल और तेज करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा (Haryana) में दो बहनों को केवल इसलिए पासपोर्ट देने से माना कर दिया गया, क्योंकि वो दोनों नेपाली की तरह दिखती हैं. हालांकि मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के अंबाला (Ambala) में दो बहनों को केवल पासपोर्ट ऑफिस से लौटा दिया गया क्योंकि उनकी सूरत नेपालियों की तरह दिखाई देती है. इसमें से एक बहन ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा "जब हम चंडीगढ़ (Chandigarh) के पासपोर्ट कार्यालय में गए, तो उन्होंने हमारे चेहरे को देखा और हमारे डाक्यूमेंट्स के ऊपर लिखा कि हम नेपाली हैं. साथ ही हमारी राष्ट्रीयता साबित करने के लिए कहा. इसके बाद हम मामला प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के पास ले गए, जिसके बाद ही हमारा पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सकी.” पासपोर्ट पर कमल की तस्वीर छपे होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

अंबाला के डिप्टी कमिश्नर अशोक शर्मा (Ashok Sharma) ने इस मामलें पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा "भगत बहादुर नाम का एक व्यक्ति अपनी बेटियों संतोष (Santosh) और हिना (Henna) के साथ चंडीगढ़ पासपोर्ट कार्यालय गए थे. वहां युवतियों को पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया गया और दस्तावेजों पर लिख दिया गया कि 'आवेदक नेपाली लग रहे हैं' (Applicant seem to be Nepali).

उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय से फिर ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि अधिकारी आवेदकों के दस्तावेजों की जांच करके तथ्यों की पुष्टि करने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचे. वहीं इस पूरे मामलें में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है.

Share Now

\