Haryana: हरियाणा के कृषि मंत्री और पत्रकार को गोली मारने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
प्राथमिकी दर्ज/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

भिवानी, 5 दिसंबर : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच शुक्रवार को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल और स्थानीय पत्रकार को गोली मारने की धमकी दी गई है. पत्रकार ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप को मामले की शिकायत दी है.साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को भी पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराया गया है. पुलिस जांच में पाया गया कि यह धमकी भरा फोन हिसार जिले के गांव शिकारपुर से किया गया है और जिस नंबर से धमकी दी गई वह उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति के नाम दर्ज है.

इस मामलें में पुलिस की दो टीमें जांच में जुटी हैं. गौरतलब है कि हाल ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक बयान देकर किसान आंदोलन में विदेशी ताकतों का हाथ होने की आशंका जताई थी.

यह भी पढ़ें : PM launches Kisan Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ की शुरू, अब दिन में सिंचाई के लिए मिलेगी बिजली

कथित तौर पर इस बयान को प्रकाशित करने को लेकर भिवानी के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संचालक को अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी है. थाना सदर प्रभारी निरीक्षक विद्यानंद का कहना है कि आईपीसी की धारा 294, 506 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.