एक्सीडेंट या मर्डर? हरियाणा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक में लगी आग, 3 युवकों की जलकर मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की एक अज्ञात वाहन से टक्कर  के बाद बाइक में आग लगने से तीनों की जलकर मौत हो गई. वारदात के बाद पुलिस इस घटना को फिलहाल सड़क दुर्घटना बता रही है, लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि ये दुर्घटना नहीं हत्या का मामला है. किसी साजिश के तहत हत्या हुई हैं. इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए. यह भी पढ़े: हरियाणा: चंडीगढ़-अंबाला राजमार्ग पर अज्ञात वाहन और 2 कारों में टक्कर, 7 की मौत, घने कोहरे की वजह से हुआ यह हादसा

जानकारी के अनुसार दिल्ली बाईपास पर होटल रेडवुड बना हुआ है. ये होटल आर्य नगर निवासी निशांत चलाता था. भट्टूकलां निवासी अजय व सूर्यनगर निवासी अभिषेक इस होटल पर काम करते हैं. सोमवार तड़के तीन बजे के तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर सेक्टर 27 स्थित गुजराती ढाबे पर खाना खाने के लिए गये थे. खाना खाने के बाद जब वो वापस जाने लगे और सातरोड के पास पहुंचे तो किसी अज्ञान वाहन से उनकी टक्कर हो गयी और बाइक में आग लग गयी.

वारदात के बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद तीनों के शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहाना है कि तीनों युवकों की मौत जलने से हुई है. या इसके पीछे कोई और वजह हो सकती है.

मृतक के रिश्तेदार भी वारदाता पर उठा रहे हैं सवाल:

हादसे में जान गंवाने वाले अभिषेक के रिश्तेदार गुलाब ने बताया कि उसकी कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी और उसके दो माह का बेटा है, ये घटना सड़क दुर्घटना हो ही नहीं सकती, ये पूरा मामला हत्या का ही है क्योंकि सड़क दुर्घटना में बाइक व उसके सवार जलकर मर जाएं, ऐसा कभी नहीं सुना.