हरियाणा: जींद में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ऑयल टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, सेना की भर्ती से लौट रहे 10 युवकों की मौत

हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा रामराय गांव के पास उस वक्त हुआ जब ऑयल टैंकर ने सवारियों से भरी ऑटो को टक्कर (Road Accident) मार दी. हादसे में मारे गए अधिकांश लोग आर्मी की भर्ती (Army Recruitment) में शामिल होने के बाद ऑटो से लौट रहे थे. हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम फैल गया. जिसके बाद स्थानीय लोग लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

जींद. हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा रामराय गांव के पास उस वक्त हुआ जब ऑयल टैंकर ने सवारियों से भरी ऑटो को टक्कर (Road Accident) मार दी. हादसे में मारे गए अधिकांश लोग आर्मी की भर्ती (Army Recruitment) में शामिल होने के बाद ऑटो से लौट रहे थे. हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम फैल गया. जिसके बाद स्थानीय लोग लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस हादसे में एक शख्स घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खबरों के मुताबिक, हिसार में आर्मी की भर्ती (Army Recruitment) में शामिल होने गए बच्चे मेडिकल और फिजिकल की परीक्षा पास कर ली थी. जिसके बाद सभी ने ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही बेकाबू ऑयल टैंकर ने टक्कर मार दी. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली एयरपोर्ट: टर्मिनल-3 में फर्जी टिकट के साथ प्रवेश करते एक शख्स को CISF ने पकड़ा.

गौरतलब हो कि अगस्त महीने में शहर में जींद-सफीदों रोड पर तलोड़ा खेड़ी गांव के पास सुबह एक कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे छह व्यक्तियों की मौत हो गई थी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. जबकि हादसे में 6 अन्य लोग घायल हुए थे उनमे से पांच की हालत गंभीर थे.

Share Now

\