वृंदावन (मथुरा), 7 अगस्त : हरियाली तीज के पावन पर्व पर आज वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में सैकड़ों भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस अवसर पर बांके बिहारी मंदिर के अंदर ठाकुर बांके बिहारी जी को स्वर्ण और रजत के मनमोहक हिंडोले पर विराजमान किया गया. इसके बाद भक्त भगवान कृष्ण और मां राधा के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. मंदिर के अंदर सैकड़ों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. हरियाली तीज के मौके पर भक्तों की भीड़ पूरे दिन कम होने की उम्मीद नहीं है.
साथ ही देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. मथुरा जिला प्रशासन ने त्योहार को देखते हुए नगर में पुख्ता प्रशासनिक तैयारियां की हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें. मंदिर के आसपास और गलियों में सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं. यह भी पढ़ें : कालेश्वरम परियोजना स्थल पर बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने को लेकर बीआरएस नेता रामा राव पर मामला दर्ज
वहीं बांके बिहारी मंदिर में हरियाली तीज पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. इस बार भी प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय किए हैं. मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर भक्तों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती वृंदावन की संकरी गलियों में भीड़ से होने वाली अफरा-तफरी होती है.
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मस्थली के साथ पूरे वृंदावन के अन्य मंदिरों में भी भगवान का पूजन-अर्चन कर हिंडोले सजाए जाएंगे. इस दौरान इन मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. हरियाली तीज भक्तों के लिए श्रद्धा के प्रति भक्ति और आस्था का प्रतीक है. इस अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाईयां देकर खुशियां बांटते हैं.