उत्तराखंड: हरिद्वार में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को उल्टा लटका कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवक की पिटाई मामला सामने आया है. इस घटना ने इंसानियत को शर्मशार कर दिया है. कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोपी में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की. वहीं इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक घटना तीन दिन पुरानी है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनके अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवक की पिटाई मामला सामने आया है. इस घटना ने इंसानियत को शर्मशार कर दिया है. कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोपी में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की. वहीं इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक घटना तीन दिन पुरानी है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनके अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. कुछ लोगों ने एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा और उसे फिर बांध के पेड़ उल्टा लटका दिया और उसकी जमकर पिटाई की.
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू कर दी है. बता दें कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां पर भीड़ ने कानून को तोड़ते हुए आरोपी की जान ले ली. बता दें कुछ दिनों पहले ही झारखंड के दुमका जिले में गुरुवार को चोरी करके भाग रहे एक चोर की भीड़ द्वारा इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक यह घटना चिहुटिया गांव चार चोर कुछ घरों को लूटने के बाद भागने की फिराक में थे.
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: कश्मीरी युवक की पिटाई के मामले में 1 गिरफ्तार और बाकी आरोपियों की तलाश जारी
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा में मॉब लिंचिंग में 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, क्योंकि एक व्यक्ति की बच्चा चोर होने के संदेह में कथित रूप से पिटाई की गई थी. वहीं मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा खरगोन जिले के नौ लोगों को इसी तरह की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार करने के 48 घंटे के बाद घटना सामने आई थी.