Haridwar Kumbh 2021: शाही स्नान के लिए हर की पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहां कड़े इंतजाम किए गए हैं. कुंभ मेला आईजी संजय गुंजयान ने कहा, "घाट पर सुबह 7 बजे तक आम लोगों के लिए स्नान करने दिया जाएगा इसके बाद यह स्थान अखाड़ों के लिए आरक्षित रहेगा. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं."

हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (Photo credits: ANI)

हरिद्वार: कोरोना संक्रमण (Coronavirus)  के बीच हरिद्वार (Haridwar) में सोमवार को कुंभ (Kumbh) का दूसरा शाही स्नान है. शाही स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर अखाड़ों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. लेकिन शाही स्नान से पहले हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर भीड़ उमड़ पड़ी है. आम लोग शाही स्नान से पहले गंगा जी में डुबकी लगाने पहुंचे. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हैं.  Haridwar: शाही स्नान से ठीक पहले आधा दर्जन से अधिक संत कोरोना पॉजिटिव, महाकुंभ में खलबली

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहां कड़े इंतजाम किए गए हैं. कुंभ मेला आईजी संजय गुंजयान ने कहा, "घाट पर सुबह 7 बजे तक आम लोगों के लिए स्नान करने दिया जाएगा इसके बाद यह स्थान अखाड़ों के लिए आरक्षित रहेगा. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं."

संजय गुंजयान ने आगे कहा कि हम लोगों से लगातार कोरोना के नियमों का पालन का आग्रह कर रहे हैं लेकिन भारी भीड़ के कारण यह व्यावहारिक रूप से असंभव है. आईजी का कहना है कि भारी भीड़ को देखते हुए यहां घाट पर सामाजिक दूरी जैसे नियम का पालन करा पाना नामुमकिन है.

बता दें कि सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर कुंभ मेला पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरकी पैड़ी पर स्नान करने के लिए कुछ राहत दे दी है. श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी पर सुबह सात बजे तक स्नान करने की अनुमति मिली हैं. इसके बाद आम श्रद्धालु हरकी पैड़ी क्षेत्र पर नहीं जा पाएंगे और क्षेत्र अखाड़ों के संतों के स्नान के लिए आरक्षित होगा. सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से सुबह 8.30 बजे चलेगा. हर की पौड़ी पर पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के संत शाही स्नान करेंगे.

 

Share Now

\