Harda Firecracker Factory Explosion Update: पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में रात भर चला राहत एवं बचाव कार्य

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और आगजनी के बाद राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. राहत एवं बचाव कार्य लगी टीमें पूरी रात अपने अभियान में जुटी रहीं. आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास अब भी जारी हैं.

Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

हरदा 7 फरवरी : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और आगजनी के बाद राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. राहत एवं बचाव कार्य लगी टीमें पूरी रात अपने अभियान में जुटी रहीं. आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास अब भी जारी हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हरदा पहुंच रहे हैं. हरदा की मगरधा रोड की बैरागढ़ बस्ती में मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे एक के बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए और आग ने भी विकराल रूप ले लिया. इन धमाकों में फैक्ट्री की बहुमंजिला इमारत ढहने के साथ आसपास की कई इमारतें भी जमीनदोज हो गईं. यह भी पढ़ें : Kerala: अदालत ने नाबालिग बेटी से बलात्कार के लिए व्यक्ति को 123 साल की सजा सुनाई

हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. डेढ़ सौ से ज्यादा घायलों का विभिन्न अस्पतालों मे इलाज चल रहा है. हादसे के बाद शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य बुधवार को भी जारी है. घटनास्थल पर अब भी रह-रहकर धुआं दिखाई दे रहा है. फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मलबे को हटाने के लिए जेसीबी से लेकर पोकलैंड मशीन का उपयोग कर रही हैं. मुख्यमंत्री इस हादसे की जांच के लिए समिति गठित कर चुके हैं और हालात का जायजा लेने के लिए खुद आज हरदा पहुंच रहे हैं.

Share Now

\