
हापुड़, उत्तर प्रदेश: शिक्षक विद्यार्थियों का भविष्य बनाते है और विद्यार्थी शिक्षक को ही अपना आदर्श मानते है, लेकिन क्या हो, जब शिक्षक ही अपने रास्ते से भटक जाएं, ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले से सामने आया है. जहांपर एक शिक्षक स्कूल में ही सिर पर शराब का ग्लास लेकर नाच रहे है. ये मामला हापुड़ ब्लॉक के गांव मलकपुर के कंपोजिट स्कूल का है. बताया जा रहा है की इन शिक्षक का नाम सुनील कुमार है. ये महाशय स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़कर पार्टी करते हुए दिखाई दिए.
इनका नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इनका वीडियो वायरल होने के बाद बताया जा रहा है कि इन्हें सस्पेंड किया गया है. वीडियो में देख सकते है कि ये एनिमल फिल्म के गाने पर सिर पर शराब का ग्लास रखकर नाच रहे है. बताया जा रहा है कि ये स्कूल में ही दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे. इन्होनें भी शराब पी थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @KapilKumar77025 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: प्रोग्राम में डांस करते हुए सांप ने कलाकार को डसा, हॉस्पिटल में हुआ एडमिट, बिहार के सहरसा जिले का वीडियो आया सामने
शराब का ग्लास सिर पर रखकर किया टीचर ने डांस
VIDEO: पार्टी में मर्यादा तार-तार, टीचर ने सिर पर शराब का गिलास रख जमकर किया डांस#Hapur pic.twitter.com/FrcfUHbggH
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) February 7, 2025
शराब का ग्लास सिर पर रखकर नाचे शिक्षक
अभी कुछ ही दिनों में परीक्षा शुरू होनेवाली है. ऐसे में सभी शिक्षकों को परीक्षा की चिंता होती है, बच्चों का कोर्स पूरा हुआ या नहीं, इस बात की चिंता होती है. लेकिन इन शिक्षक को देखकर लगता नहीं कि इन्हें किसी प्रकार की पढ़ाई की चिंता होगी.
हीरो बनने के चक्कर में हुए मास्टरजी सस्पेंड
शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैला है और इसका संज्ञान अधिकारियों ने भी लिया. बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.