Hanuman Jayanti's Tips 2024: हनुमान जयंती पर संकटमोचक दूर करेंगे सारे संकट! करें ये आसान उपाय!
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार एवं शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है, अगर इस दिन हनुमान जयंती पड़ती है तो इस दिन का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 23 अप्रैल 2023 को पड़ रहा है. संयोगवश इस दिन मंगलवार है.
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार एवं शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है, अगर इस दिन हनुमान जयंती पड़ती है तो इस दिन का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 23 अप्रैल 2023 को पड़ रहा है. संयोगवश इस दिन मंगलवार है. वास्तु शास्त्री संजय शुक्ल के अनुसार अगर कोई व्यक्ति असाध्य रोग, आर्थिक संकट, नौकरीपेशा में आ रही दिक्कतों, नकारात्मक शक्तियों आदि से परेशान है, तो इस हनुमान जयंती को कुछ विशेष उपाय करने से उन तमाम समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है. आइये जानते हैं इस संदर्भ में कुछ विशेष टिप्स... यह भी पढ़े :Vikata Sankashti Chaturthi 2024: कठिन से कठिन कष्टों से मुक्ति के लिए ऐसे करें विकट संकष्टी चतुर्थी पूजा? जानें क्यों जरूरी है व्रत कथा सुनना!
हनुमान जयंती (2024) तिथि एवं शुभ समय
हनुमानजी की पूजा का शुभ मुहूर्त (प्रात काल) 09.03 AM से 01.58 PM तक
हनुमानजी की पूजा का शुभ मुहूर्त (संध्याकाल) 08.14 PM से 09.35 PM तक
चित्रा नक्षत्र कालः सूर्योदय से प्रारंभ होकर 10.32 PM तक (23 अप्रैल 2023)
हनुमान जयंती पर विभिन्न कष्टों से मुक्ति हेतु उपाय
* नौकरी-व्यवसाय में आ रही बाधाओं से मुक्ति हेतुः हनुमान जयंती के दिन पूजा के समय गुलाब के फूल में केवड़ा जल लगाकर अर्पित करने से नौकरी-पेशा में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
* आर्थिक संकटों से मुक्ति के लिएः हनुमान जयंती के दिन पूजा से पूर्व सादे पेपर पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर हनुमान जी के पास रखें, पूजा के पश्चात इस पेपर को मोड़कर घर की तिजोरी अथवा पैसे रखने वाले स्थान या फिर अपने पर्स में रखें. आय के नये स्रोत खुलेंगे,
* प्रतियोगी परीक्षा या फाइनल इंटरव्यू में सफलता के लिएः एक नये लाल रंग के कपड़े का टुकड़ा हनुमान जी के आसन के नीचे रखकर हनुमान जयंती के दिन पूजा करें. जब भी जॉब रिलेटेड परीक्षा अथवा इंटरव्यू हो, स्नान के पश्चात साफ हाथों से यह आसन निकालकर अपनी जेब में रख लें. विश्वास एवं आस्था रखें, सफलता मिलेगी.
* किसी असाध्य रोग से मुक्ति के लिएः घर में कोई भी सदस्य किसी असाध्य रोग से पीड़ित है, तो हनुमान जयंती के दिन शुद्ध घी और सिंदूर मिलाकर इसका लेप हनुमान जी को लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से असाध्य रोग से मुक्ति मिलेगी अथवा राहत प्राप्त होगी.
* नकारात्मक अथवा बुरी शक्तियों से मुक्ति के लिएः हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को लाल अथवा भगवा रंग का झंडा अर्पित करें. पूजा के पश्चात झंडे के घर के मुख्यद्वार अथवा बालकनी में लगा दें. घर की सुख-शांति बरकरार रहेगी,
* व्यवसाय में तरक्की के लिएः हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को सिंदूर रंग का चोला चढ़ाएं. वास्तु शास्त्रियों के अनुसार ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, और उनकी कृपा से व्यवसाय फलता-फुलता है.