Sandeshkhali Row: शाहजहां शेख को आज 4.15 बजे तक CBI को सौंपा जाए, कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को लगाई फटकार
कलकत्ता हाई कोर्ट ने शाहजहां शेख को आज 4 बजकर 15 मिनट तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाई कोर्ट से बुधवार को बड़ा झटका लगा है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने शाहजहां शेख को आज 4 बजकर 15 मिनट तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. हाई कोर्ट ने कहा संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपा जाए. कलकत्ता हाई कोर्ट का मानना है कि राज्य पुलिस ने इस मामले में लुकाछिपी का खेल खेला है. आरोपी बेहद राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्ति है. कोर्ट ने कहा, 'आज शाम 4:15 बजे तक जांच सीबीआई को सौंप दी जाए और आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाए.' TMC ने घोर पाप किया... संदेशखाली की घटना से सबका सिर झुक गया, PM मोदी का ममता सरकार पर सीधा वार.
उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस को “पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण” आचरण के लिए फटकार लगाई और कहा कि आरोपियों को बचाने के लिए जांच में देरी का हर प्रयास किया जा रहा है. कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने दलील दी कि हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के बावजूद राज्य पुलिस ने इस आदेश का पालन नहीं किया है, आरोपी को यह कहते हुए नहीं सौंपा गया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया है.
कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस हरीश टंडन और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि हम पांच मार्च को दिए गए अपने आदेश को लेकर गंभीर हैं. सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर दी गई है. लेकिन हमारे आदेश पर कोई स्टे नहीं आया है इसलिए बुधवार शाम 4.15 मिनट तक शाहजहां को सीबीआई को सौंप दिया जाए.