अरविंद केजरीवाल दिल्ली पर ध्यान देते, तो बदल जाती यहां की तस्वीर: गौतम गंभीर
बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच कई दिनों से जारी टकराव पर बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल शिक्षकों को फिनलैंड की यात्रा पर भेजने के लिए जितनी लड़ाई कर रहे हैं, उतरा अगर वह दिल्ली के अन्य मुद्दों पर जोर देते और लड़ते, तो दिल्ली की तस्वीर कुछ और ही होती.
नई दिल्ली, 21 जनवरी : बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच कई दिनों से जारी टकराव पर बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) शिक्षकों को फिनलैंड की यात्रा पर भेजने के लिए जितनी लड़ाई कर रहे हैं, उतरा अगर वह दिल्ली के अन्य मुद्दों पर जोर देते और लड़ते, तो दिल्ली की तस्वीर कुछ और ही होती.
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने हैशटैग देहली नीड्स ऑनेस्टी से किए गए अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण में सुधार, जन लोकपाल, लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने, यमुना की सफाई और अस्पतालों को सुधारने के लिए प्रयास करते, तो अभी तक दिल्ली की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल गई होती. लेकिन केजरीवाल दिल्ली के लोगों से जुड़ी समस्याओं पर काम करने के बजाय उपराज्यपाल से टकराव कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Blast: जम्मू के नरवाल में लगातार दो बम धमाकों से हड़कंप, पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद- Video
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता के हितों की कोई चिंता नहीं है. बल्कि वह तो किसी भी सूरत में एलजी से अपने आप को बड़ा दिखाना चाहते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली के शिक्षकों के प्रशिक्षण मामले को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी में टकराव कई दिनों से बना हुआ है.