Gwalior: कैच आउट होने पर बल्लेबाज ने फील्डर को बैट से मारा, यह था कारण

पुलिस ने बताया भितरवार निवासी विवेक पारासर यहां एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और गोला मंदिर वनखंडेश्वर कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहता है. शनिवार को उसका भाई सतेंद्र पारासर मेला ग्राउंड में 12 बजे क्रिकेट खेलने गया था. जब भाई काफी देर तक नहीं लौटा तो उसको खोजने के लिए मैदान में गया.

क्रिकेट (Photo Credits: Facebook)

ग्वालियर: क्रिकेट (Cricket) जेंटलमैन का खेल है. इसे खेल भावना से खेला जाता हैं. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां क्रिकेट मैच में 49 रन पर कैच पकड़कर आउट करने पर बल्लेबाज ने फील्डर पर बैट से मारने लगा, जिससे फील्डर को चोट लगी और वो बेहोश हो गया. फील्डर को 24 घंटे बाद भी होश नहीं आया है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. ये मामला पुलिस तक गया और पुलिस ने आरोपी बल्लेबाज के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में एआईआर दर्ज कर लिया है.  मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत

पुलिस ने बताया भितरवार निवासी विवेक पारासर यहां एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और गोला मंदिर वनखंडेश्वर कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहता है. शनिवार को उसका भाई सतेंद्र पारासर मेला ग्राउंड में 12 बजे क्रिकेट खेलने गया था. जब भाई काफी देर तक नहीं लौटा तो उसको खोजने के लिए मैदान में गया. जब वह मैदान में पहुंचा तो उसका भाई फिल्डिंग कर रहा था और संजय पालिया 49 रन पर बैटिंग कर रहा था.

उसी समय बॉल को हवे में मारा और बॉल ऊपर उठी और सतेंद्र ने कैंच पकड़ लिया. जिसकी वजह से उसका अर्धशतक नहीं पूरा हो सका. 49 रन पर आउट होने पर संजय को गुस्सा आ गया और उसने सतेंद्र को गाली देने लगा. जब सतेंद्र ने इसका विरोध किया तो उसने उस पर बैट से हमला कर दिया.

संजय ने सतेंद्र के सिर पर लगातार मारते गया फिर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. जब तक सतेंद्र का भाई उसके पास पहुंचता, तब तक संजय वहां से  भाग गया. सतेंद्र के सिर से खून बह रहा था. गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल में उसे भर्ती किया गया है. सतेंद्र अभी आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर हैं. सतेंद्र के भाई की शिकायत पर गोला मंदिर थाने की पुलिस ने संजय के खिलाफ एआईआर दर्ज कर लिया है.

Share Now

\