Guwahati-Bikaner Express Derailed: बीकानेर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, 5 यात्रियों की मौत- 20 जख्मी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाक में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई. हादसा मेनागुड़ी के पास शाम पांच बजे के आसपास हुआ. हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं.

ट्रेन पटरी से उतरी (Photo: ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के डोमोहानी इलाके में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई. हादसा डोमोहानी के पास शाम पांच बजे के आसपास हुआ. हादसे में 5 यात्रियों की मौत की खबर है. इसके अलावा 20 यात्रियों के घायल होने की खबर भी है. बचाव और राहत कार्य जारी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पीएम मोदी ने ट्रेन हादसे का जायजा लिया. पीएम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस संबंध में बातचीत की है. Corona Vaccine for Children: 3 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वह शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे. रेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भी हादसे की जानकारी ली है. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीमें और वरिष्ठ अधिकारी मौका-ए-वारदात पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव पर फिलहाल ध्यान केंद्रित किया गया है.

मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्रालय ने हादसे में प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 25 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.

पीएम ने व्यक्त की संवेदना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे की जानकारी ली. पीएम ने हादसे में प्रभावित लोगों के प्रति संवेदाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

यात्री ने बताया हाल 

एक यात्री ने बताया, "अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई. ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं." यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है.

ट्रेन पटरी से उतरी

रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे ट्रैक में दरार के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं जबकि आपदा प्रबंधन और बचाव दल पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार हादसे में ट्रेन के 12 कोच प्रभावित हुए हैं. गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं, भारतीय रेलवे ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर - 03612731622, 03612731623 जारी किया है.

Share Now

\