Gurugram: भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव
बारिश (Photo Credits: PTI)

गुरुग्राम, 7 अगस्त : गुरुग्राम में रविवार सुबह भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हो गया. पालम विहार, शीतला कॉलोनी, सूरत नगर, सेक्टर-14, चक्करपुर, राजीव नगर, संजय ग्राम और कई अन्य जगहों पर बारिश का पानी घरों में घुस गया. शहर की कई सड़कें, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे औसतन 3-4 फीट पानी में डूब गया. हीरो होंडा चौक के पास दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (एनएच-48) सर्विस लेन, इफको चौक, झारसा चौक, सेक्टर-31, नरसिंहपुर, सोहना रोड, बसई चौक, सोहना चौक, हनुमान चौक, एटलस चौक, आर्टेमिस रोड, कन्हाई चौक, गोल्फ कोर्स रोड, वाटिका चौक, सुभाष चौक, बघतावर चौक, अतुल कटारिया चौक, कापसहेड़ा बॉर्डर, उद्योग विहार, जोकबपुरा, सदर बाजार, महावीर चौक, मेदांता अंडरपास के पास डुंडाहेरा और ज्वाला चक्की सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके रहे.

इन इलाकों के अलावा शीतला माता रोड, संजय ग्राम रोड, पुरानी दिल्ली रोड, पालम विहार रोड, करतापुरी चौक, सेक्टर-4 रोड, उद्योग विहार और सिग्नेचर टावर चौक भी जलभराव से बुरी तरह प्रभावित रहा. कई हिस्सों में जलभराव के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. छुट्टी के बावजूद यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. ट्रैफिक चालू रखने के लिए जद्दोजहद करते हुए पुलिसकर्मी घुटने भर पानी में खड़े नजर आए. यह भी पढ़ें : भाटलापेनुमरु: आंध्र प्रदेश के एक गांव को तिरंगा का डिजाइन तैयार करने वाले अपने सपूत पर गर्व

लोगों ने ट्विटर पर अपने क्षेत्रों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की. पुराने गुरुग्राम में शहर का बस स्टैंड और आसपास का इलाका बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गया. रविवार सुबह करीब 8 बजे हल्की बारिश शुरू हुई और सुबह 8.30 बजे से 10.40 बजे तक तेज बारिश हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "भारी बारिश ने गुरुग्राम में यातायात को बाधित कर दिया. गुरुग्राम नगर निगम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण और अन्य विभाग बारिश के पानी को पंपों और अन्य मशीनों की मदद से निकालने के काम में लगे हैं."